पाकिस्तान: PM इमरान खान के शीर्ष सलाहकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद दिया इस्तीफा
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

इस्लामाबाद, 4 सितंबर: सूचना एवं प्रसारण मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विशेष सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) आसिम सलीम बाजवा ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया.

पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रवक्ता बाजवा सेना की दक्षिणी कमान के कमांडर भी रहे चुके हैं. वह हालांकि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (China-Pakistan Economic Corridor) प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर काम करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बोले, नवाज शरीफ को देश छोड़ने की अनुमति देना गलती थी

दरअसल एक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में आरोप लगाया गया था कि बाजवा ने अपने पद का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी, बेटों और भाइयों को कारोबारी फायदा पहुंचाया है. इन आरोपों के बाद बाजवा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.