जापानी प्रसारक एनएचके को दिये गये साक्षात्कार में मोरी ने उम्मीद जतायी कि स्थिति में सुधार होगा और कहा कि इसमें इस बीमारी के लिये टीके का निर्माण अहम साबित होगा।
मोरी ने कहा, ‘‘अगर (कोविड-19) की यही स्थिति बरकरार रहती है तो क्या खेलों का आयोजन संभव होगा? अगर वर्तमान स्थिति बनी रहती है तो हम इसका आयोजन नहीं कर सकते हैं। ’’
यह भी पढ़े | भारत की ओलंपिक तैयारियों को बड़ा झटका, वाडा ने 6 महीने के लिए बढ़ाया एनडीटीएल का निलंबन.
महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है। इन खेलों का उद्घाटन अब ठीक एक साल बाद 23 जुलाई 2021 को होगा। अगर परिस्थितियां अनुकूल रहती तो गुरुवार को खेलों का उद्घाटन होना था। इस दिन राष्ट्रीय स्टेडियम में 15 मिनट का एक समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें दर्शक हिस्सा नहीं लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापानी आयोजक लगातार कहते रहे हैं कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इन खेलों का आयोजन होगा।
आईओसी और आयोजकों ने हालांकि इसके साथ ही कहा है कि अगर अगले साल भी इनका आयोजन नहीं हो पाता है तो खेलों को स्थगित नहीं बल्कि रद्द कर दिया जाएगा।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)