Jharkhand: झारखंड में ओमीक्रोन से बचाव के लिए 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य में हर स्तर पर अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और पूरे राज्य में 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

कोरोना वैक्सीन (Photo credits: PTI)

रांची, 10 दिसंबर : कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य में हर स्तर पर अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और पूरे राज्य में 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यहां कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप से निपटने के लिए बैठक हुई, जिसमें राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य 20 जनवरी 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. यह भी पढ़ें : Bipin Rawat Funeral: हेलीकॉप्‍टर क्रैश में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का आज दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी कोविड टीकाकरण कार्य में हर हाल में तेजी लाने का प्रयास करें. उन्होंने राज्य के हर पंचायत मुख्यालय में स्थायी टीकाकरण केन्द्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया.

Share Now

\