जरुरी जानकारी | स्पेक्ट्रम क्षमता का दोहन करेंगे, 5जी के बेहतर इस्तेमाल पर होगा जोर: दूरसंचार सचिव

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दूरसंचार विभाग ने कहा है कि वह स्पेक्ट्रम क्षमता का दोहन करने और 5जी प्रौद्योगिकी के सार्थक ऐप्लिकेशंस के लिए संभावनाओं पर गौर कर रहा है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की भागीदारी शिखर बैठक-2020 को मंगलवार को संबोधित करते हुए दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि सरकार जल्द ही देश में दूरसंचार उपकरणों के विनिर्माण के लिए एक प्रोत्साहन योजना लाएगी। इसमें सरकार देश में अधिक मूल्यवर्धन पर ध्यान केंद्रित करेगी।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर निशाना, कहा-वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे, राहुल गांधी बता दे कि भिंडी कैसे लगती है.

प्रकाश ने कहा, ‘‘हम स्पेक्ट्रम क्षमता का दोहन करेंगे और सभी अड़चनों को दूर करेंगे और साथ ही स्पेक्ट्रम के साथ क्या नया किया जा सकता है, इसकी संभावनायें भी तलाशेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सरकार वायरलाइन, इंटरनेट-लीज्ड लाइन, फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) और एफटीटीएक्स कनेक्शनों को बढ़ावा देना चाहती है।

यह भी पढ़े | SBI alert! मेंटेनेस गतिविधि के कारण इन ग्राहकों के लिए एसबीआई की सेवाएं दो दिनों तक निलंबित रहेंगी.

प्रकाश ने कहा, ‘‘5जी के लिए हम सार्थक ऐप्लिकेशंस लाना चाहते है। ये ऐप सिर्फ मोबाइल ब्रॉडबैंड का ही विस्तार नहीं करेंगे, बल्कि इनसे कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, जन सुरक्षा, यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।’’

सरकार ने पहले 2020 में 5जी सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन वह इससे चूक गई। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग अंतरिक्ष विभाग और रक्षा मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रहा है और उसे उम्मीद है कि स्पेक्ट्रम से संबंधित मुद्दों का जल्द हल निकल जाएगा।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)