UP Nagar Nikay Chunav: सीएम योगी बोले, ‘डबल इंजन’ सरकार में तीसरा ‘इंजन’ जोड़ने के लिए स्थानीय निकायों में भी BJP की जीत जरूरी
सीएम योगी (Photo Credits ANI)

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें बनने के बाद विकास की जो प्रक्रिया शुरू की गई है, उसे जारी रखने के लिए स्थानीयों निकायों में भी भाजपा की जीत होना जरूरी है. आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय निकायों में भाजपा को जनादेश देकर ‘डबल इंजन’ की सरकार में ‘तीसरा इंजन’ भी जोड़ना चाहिए. वह मंगलवार को यहां सेठ बीएन पोद्दार स्कूल के खेल मैदान में आयोजित भाजपा ‘प्रबुद्ध वर्ग’ सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. एक बयान के मुताबिक, उन्होंने मथुरा-वृंदावन में 822.43 करोड़ रुपये की 210 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

आदित्यनाथ ने कहा, “आठ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में आपने भाजपा के सभी विधायकों को जिताकर भेजा.

चुनावी विश्लेषकों की टिप्प्णियों पर विराम लगाकर ब्रज भूमि ने साबित किया कि वह अत्याचार, शोषण, अन्याय, अधर्म व भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हुआ। यही यहां का इतिहास रहा है.”

उन्होंने कहा, “पांच साल में आपने मथुरा, बरसाना, नंदगांव, बलदेव, वृंदावन समेत बदलते ब्रज भूमि को देखा है. हमारा उत्तर प्रदेश देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा सुंदर व स्वच्छ भी है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में व्यवस्थित रूप से फोरलेन, एक्सप्रेसवे, हर घर नल, फ्लाईओवर, रोपवे, एलिवेटेड रोड आदि के कार्य हो रहे हैं. आदित्यनाथ के मुताबिक, विकास ही आमजन के जीवन में परिवर्तन लाएगा और देश में सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश के नौजवानों को काम प्रदान करेगा, किसानों की आय में वृद्धि, उद्यमियों के व्यवसाय को बढ़ाएगा. उन्होंने यह भी कहा, “2017 में मथुरा-वृंदावन को हमें नगर निगम बनाने का सौभाग्य मिला। आपने निगम का पहला बोर्ड भाजपा का बनवाया. इसके बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद के गठन से विकास को आगे बढ़ाया गया.”

मुख्यमंत्री ने ब्रजभूमि में कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही 30 हजार करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं ब्रजभूमि के विकास से जुड़ने वाली हैं. उन्होंने कहा, ” केंद्र के बाद राज्य में भी भाजपा की सरकार बनने से उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई श्रृंखला शुरू हुई जो आगे भी चलती रहनी चाहिए. इसके लिए एक बार फिर से स्थानीय निकायों में भाजपा को लाना है. मैं इसी के लिए आप सभी प्रबुद्धजनों से मदद मांगने यहां आया हूं.” उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की धरा को दुनिया कौतूहल भरी निगाहों से दिख रही है. नए भारत में नए उत्तर प्रदेश की प्रगति पर दुनिया आकर्षित हो रही है.” मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन व आरती की. यहां उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की. साथ ही मंदिर में आए श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)