IND vs WI 2nd T20I: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 153 रनों का टारगेट, तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक
तिलक वर्मा (Photo Credits: Twitter)

प्रोविडेंस: बेहतरीन गेंदबाजी का सामना करते हुए तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच में भारत ने सात विकेट पर 152 रन बनाये. बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाये और टी20 मैचों में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए. पिछले मैच में उन्होंने 39 रन बनाये थे हालांकि भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था.

वर्मा उस समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे. उन्होंने ईशान किशन (27) के साथ 42 रन की और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 38 रन की साझेदारी की. हार्दिक (24) ने दो छक्के लगाकर भारत का स्कोर बढाने की कोशिश की लेकिन अलजारी जोसेफ की यॉर्कर पर विकेट गंवा बैठे. जोसेफ ने 28 रन देकर दो विकेट लिये. IND vs WI 2nd T20I Live Score Update: वेस्टइंडीज की टीम का तीसरा विकेट गिरा, सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 15 रन बनाकर आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भारत का फैसला गलत साबित होता दिखा चूंकि विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया. ईशान ने 23 गेंद की अपनी पारी में अकील हुसैन को एक छक्का भी जड़ा लेकिन रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए.

शुभमन गिल (सात) एक बार फिर नाकाम रहे. वही उपकप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक रन बनाकर रन आउट हो गए. स्क्वेयर लेग से काइल मायर्स ने सटीक थ्रो फेंककर उन्हें आउट किया. संजू सैमसन (सात) भी कोई योगदान नहीं दे सके और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूके लेकिन निकोलस पूरन ने स्टम्पिंग में कोई चूक नहीं की. हुसैन , जोसेफ और शेफर्ड ने दो दो विकेट लिये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)