Satyendar Jain Video: ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए सत्येंद्र जैन की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई
मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits ANI)

Satyendar Jain Video:  दिल्ली की एक अदालत जेल में बंद सत्येंद्र जैन की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ कथित रूप से मीडिया को सीसीटीवी फुटेज लीक करने के मामले में अवमानना कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने शनिवार को ईडी को सत्येंद्र जैन की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने ईडी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाया है.

जैन ने कहा है कि "अदालत में दिए गए एक हलफनामे के बावजूद" यह वीडियो लीक किया गया, जिसमें वह तिहाड़ जेल के अंदर मालिश कराते हुए देखे जा सकते हैं. जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन को इस वीडियो में जेल के अंदर मालिश कराते देखा जा सकता है. इस वीडियो को लेकर आप को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने जैन को बर्खास्त करने की मांग की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की "चुप्पी" पर सवाल उठाया है. यह भी पढ़े: Satyendra Jain Video: तिहाड़ जेल में मसाज करवाते दिखे केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन, CCTV वीडियो वायरल

ईडी ने जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उन पर जेल के अंदर विशेष सुविधाएं प्राप्त करने का आरोप लगाया था. अदालत ने ईडी और जैन की कानूनी टीम को इस संबंध में हलफनामे और वीडियो की कोई भी सामग्री लीक नहीं करने का आदेश दिया था. अपनी याचिका में जैन ने ईडी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अदालत में किए गए उस वादे के बावजूद’’ कि मामले से संबंधित कोई भी सामग्री मीडिया को नहीं दी जाएगी, इसका पालन नहीं किया गया.

आप नेता सत्येंद्र जैन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते देखे जा सकते हैं. जैन (58) धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं। वीडियो में जैन कुछ कागजात पढ़ते देखे जा सकते हैं, जबकि सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को उनके पैरों की मालिश करते देखा जा सकता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)