देश की खबरें | मप्र के शहडोल जिले में बाघिन का शव मिला

शहडोल, 25 जनवरी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोडावन वन परिक्षेत्र में एक बाघिन मृत पाई गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) गौरव चौधरी ने कहा कि मंगलवार दोपहर को इलाके में दुर्गंध आने के बाद गश्ती दल ने लगभग 8 से 10 साल उम्र की एक बाघिन के शव को देखा।

उन्होंने बताया कि शव दो तीन दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह अवैध शिकार का मामला नहीं लगता, क्योंकि बाघिन के सभी अंग बरकरार थे।

वन अधिकारी ने कहा कि जिस स्थान पर शव मिला था वह स्थान संजय गांधी रिजर्व और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिले में छत्तीसगढ़ के बाघों की आवाजाही रहती है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि बाघिन यहां कहां से आई।

उन्होंने कहा कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार मध्य प्रदेश में 526 बाघ हैं जो देश के किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे अधिक है।

मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)