UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा में बोलेरो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत
Road Accident (img: File photo)

बांदा (उप्र), 3 मई : बांदा जिले में एक बोलेरो जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजवीर सिंह ने बताया कि कमासिन कस्बे के निवासी हुसैन अली के दो बेटे गुलाम मोहम्मद (18) और रज्जू (12) और उनका पड़ोसी कमलेश साहू (26) बृहस्पतिवार रात मुसीवा गांव में सब्जी बेचकर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि कमासिन-दादौं मार्ग पर सिकरी बस स्टॉप के पास सामने से आ रही बोलेरो जीप ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Files Nomination: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, साथ में खड़गे, मां सोनिय, प्रियंका समेत ये नेता रहे मौजूद- VIDEO

सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने कमलेश साहू और गुलाम मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में रज्जू ने दम तोड़ दिया. डीएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के बाद से फरार जीप चालक की तलाश की जा रही है.