पुडुचेरी में COVID-19 से तीन महिलाओं की हुई मौत, नए 139 मामले दर्ज
पुडुचेरी में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई जबकि राज्य में शनिवार को 139 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2654 हो गई. केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 1055 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1561 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
पुडुचेरी, 25 जुलाई: पुडुचेरी में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई जबकि राज्य में शनिवार को 139 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2654 हो गई. केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 1055 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1561 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्ण राव ने संवाददाताओं को बताया कि जिन तीन महिलाओं की मौत हुई उन सभी की उम्र 70 वर्ष से ज्यादा थी. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 775 नमूनों की जांच में शनिवार को संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए. इनमें से 113 को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों को कराईकल के सरकारी अस्पताल में और 23 मरीजों को यनम में भर्ती कराया गया है. राव ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 78 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इनमें से 65 मरीज पुडुचेरी से हैं जबकि 13 मरीजों को कराईकल में अस्पताल से छुट्टी दी गई.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: महाराष्ट्र पुलिस में COVID-19 के चपेट में अबतक 8,232 कर्मचारी आए, 93 की मौत, 6,314 हुए रिकवर
स्वास्थ्य विभाग अब तक 34,305 नमूनों की जांच कर चुका है जिनमें से 31,142 में संक्रमण नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण की दर 17.9 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 1.4 प्रतिशत. मंत्री ने आशंका जताई कि जेआईपीएमईआर समेत स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा किये गए आकलन के मुताबिक पुडुचेरी में अगले 35 दिनों में कम से कम 10 हजार और मामले होंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)