देश की खबरें | केरल में तीन अलग अलग घटनाओं में तीन महिलाओं ने की आत्महत्या

तिरूवनंतपुरम, 22 जून केरल में तीन अलग अलग घटनाओं में तीन शादीशुदा महिलाओं ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

एक खौफनाक घटनाक्रम में पुलिस ने तटीय शहर ​विझिन्जम में किराये के घर में पति के साथ रह रही 24 साल की महिला का शव जली हालत में बरामद किया है । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान अर्चना के रूप में की गयी है। उसका शव कल देर रात पयात्तुविला के एक घर से बरामद किया गया । उसके पति का नाम सुरेश है ।

महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि नलसाज का काम करने वाले उसके पति उसके परिजनों ने हाल ही में महिला से संपत्ति में हिस्सा और पैसे की मांग की थी ।

उन्होंने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और अर्चना सुरेश के साथ अपने परिवार को बताये बगैर चली गयी । उन्होंने बताया कि इसके बाद माता पिता ने उसका विवाह पिछले साल उसके साथ करवा दिया ।

उन्होंने बताया कि हालांकि, कुछ समय के बाद पारिवारिक विवादों के कारण दोनों के संबंध खराब हो गये थे ।

इस बीच प्रदेश के अलप्पुझा में 19 साल की एक अन्य महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अपने पति के घर में मृत पायी गयी । उसकी पहचान सुचित्रा के रूप में की गयी है । पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि सेना के एक अधिकारी विष्णु के साथ उसकी इस साल मार्च में शादी हुयी थी । विष्णु अभी उत्तराखंड में है । सुचित्रा आज सुबह अपने घर के बेडरूम में ​मृत मिली ।

जिस वक्त यह घटना हुयी उस दौरान सुचित्रा के अलावा उसके सास ससुर घर में मौजूद थे ।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।

इन दोनों महिलाओं की मौत की खबर से पहले 24 वर्षीय आयुर्वेद की छात्रा विस्मया अपने पति के घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली ।

पुलिस के अनुसार इससे पहले विस्मया ने कथित दहेज उत्पीड़न के बारे में अपने रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर एक के बाद एक कई संदेश भेजे थे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)