देश की खबरें | कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 12 जुलाई जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक पाकिस्तानी नागरिक समेत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये । यह पाकिस्तानी नागरिक हाल में सुरक्षाबलों पर हुए हमले में शामिल था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में शनिवार करीब मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

यह भी पढ़े | Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट, 30 से ज्यादा विधायकों है समर्थन.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान रविवार तड़के करीब चार बजे उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश में COVID-19 के कुल मामलों की संख्या 1231 हुई : 12 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये गये हैं।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों में एक पाकिस्तानी नागरिक था, जो सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल था। सोपोर हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक नागरिक की जान चली गयी थी।

कश्मीर जोन की पुलिस के ट्विटर हैंडल पर उन्हें उद्धृत करते हुए लिखा गया है, ‘‘मुठभेड़ में लश्कर का एक पाकिस्तानी आतंकवादी - उस्मान भी मारा गया । वह सोपोर में एक आतंकवादी हमले में शामिल था जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान और एक नागरिक की जान चली गयी थी। पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)