देश की खबरें | उप्र: पेट्रोल पंप से नकदी लेकर भागे तीन लुटेरे पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुजफ्फरनगर, छह दिसंबर शामली जिले के कांधला इलाके में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पेट्रोल पंप से नकदी चुराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शामली जिले के सिम्भलका गांव में शनिवार शाम तीन लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से नकदी लूट ली थी।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: भारत बंद में शामिल नहीं होगा RSS से जुड़ा भारतीय किसान संघ.

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने कहा कि रविवार को खंडरावली गांव के पास गोलीबारी में पुलिस ने गन्ने के खेतों में एक कार में छिपे पांच लोगों को रोककर उन्हें घेर लिया ।

मुठभेड़ के दौरान सनी, रोहित और विशाल पंवर नामक तीनो आरोपियों को गोली लगने से चोटें आईं और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दो साथी मौके से फरार हो गए और उनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़े | किसान आंदोलन: भारत बंद में शिवसेना का समर्थन: 6 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एसपी ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी को लूटने की बात कबूल की है।आरोपियों ने सहारनपुर जिले में पहले भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

घायल लुटेरों को अस्पताल पहुंचाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)