पथनमथिट्टा (केरल), 13 जुलाई केरल के पथनमथिट्टा में एम.सी. रोड राजकीय राजमार्ग पर बुधवार को तड़के हुई दुर्घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सामने से आ रही एक एसयूवी उनकी लेन में घुस गई और उनके वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना पथनमथिट्टा जिले के पुथुसेरी गांव के निकट एम.सी. रोड पर एक मोड़ पर हुई।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित तिरुवनंतपुरम से पंडालम जा रहे थे जबकि एसयूवी में सवार लोग कोझिकोड़ से चडयमंगलम के रास्ते पर थे।
उन्होंने बताया कि कार में सवार दंपत्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके बेटे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार चार यात्री फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि एसयूवी चालक की संभवत: अपने वाहन में झपकी लग गई थी जिससे उसका वाहन सड़क के दूसरी ओर चला गया और कार को टक्कर मार दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)