विदेश की खबरें | अमेरिका में घर में गोलीबारी में भारतीय मूल के तीन लोगों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

न्यूयॉर्क, 30 अप्रैल अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत में एक घर में गोलीबारी की घटना में भारतीय मूल के तीन लोगों की मौत हो गयी।

स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह घटना 24 अप्रैल को वाशिंगटन प्रांत के न्यूकैसल शहर में घटी।

दैनिक समाचार पत्र सिएटल टाइम्स की खबर के मुताबिक मृतकों की पहचान हर्षवर्धन किक्केरी (44), श्वेता पन्याम (41) और ध्रुव किक्केरी(14) के रूप में हुई है।

खबर में किंग काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय के हवाले से कहा गया है कि पुलिस ने श्वेता और ध्रुव की मौत को हत्या माना है, जबकि हर्षवर्धन की मौत को खुदकुशी बताया है।

पड़ोसियों ने कोमो न्यूज को बताया कि जिस घर में गोलीबारी की यह घटना हुई, वहां एक परिवार रहता था।

गोलीबारी की रात को 911 पर कॉल आने के बाद अधिकारियों को 129वीं स्ट्रीट पर स्थित टाउनहाउस में बुलाया गया। किंग 5 टेलीविजन स्टेशन ने कहा कि उसके क्रू ने एक बच्चे को घर से बाहर निकलते हुए देखा और जांचकर्ताओं ने उसे सांत्वना दी।

अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार हर्षवर्धन और श्वेता कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) तकनीक क्षेत्र की कंपनी होलोवर्ल्ड के मालिक थे।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इसकी स्थापना 2018 में दोनों ने मिलकर की थी। इसमें हर्षवर्धन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में कार्यरत थे जबकि श्वेता कंपनी की अध्यक्ष थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)