नोएडा (उप्र), सात जनवरी गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 में एमिटी विश्वविद्यालय के पास सुबह एक अज्ञात वाहन ने राहुल नामक युवक को टक्कर मार दी, गंभीर हालत में उसके दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात को थाना बिसरख क्षेत्र के एबीएस कट के पास एक ट्रक ने प्रेम प्रकाश यादव (24) को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल प्रेम प्रकाश को उपचार के लिए एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे पर बीती रात को एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, इस घटना में दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले संतोष नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)