देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

कन्नौज (उप्र), सात मई कन्नौज जिले में जलालपुर पनवारा के पास अलीगढ़-कानपुर राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और कंटेनर की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) कमलेश कुमार ने बुधवार को बताया कि चार लोग मंगलवार देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में जलालपुर पनवारा के पास पाल चौराहे पर एक कंटेनर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस टक्कर से मोटरसाइकिल कंटेनर में फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई जिससे उसमें आग लग गई।

कुमार ने बताया कि इस घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान हरदोई निवासी रजनी (27), टिंकू जाटव (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल गुड्डू नामक युवक को तिर्वा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।

कुमार ने बताया कि ये सभी लोग कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के मक्कापुरवा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के पास गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)