जैसलमेर, 11 जून : राजस्थान के जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास सड़क दुर्घटना में शादी करके लौट रहे दूल्हे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार दुर्घटना बासनपीर गांव के पास मंगलवार देर रात हुई जब अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी.
उन्होंने कहा कि दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग शादी के बाद पोकरण से वापस लौट रहे थे. सदर थाने के हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. यह भी पढ़ें : बंगाल: हावड़ा सेक्स रैकेट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मां और सरगना श्वेता खान अब भी फरार
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान दूल्हे लीला राम (45), उसकी बहन मूली देवी (35), हितेश (9 महीने) के रूप में हुई है और चार घायलों को जोधपुर भेज दिया गया है.
मृतक लीला राम और घायल बसंती की मंगलवार को पोकरण में शादी हुई थी. दोनों की यह दूसरी शादी थी.













QuickLY