देश की खबरें | कार हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक जताया

बदायूं (उत्‍तर प्रदेश), 23 अगस्‍त उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गयी जिससे इस घटना में मां-बेटे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 22/23 अगस्‍त की दरम्‍यानी रात करीब दो बजे दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर कस्‍बे के पास खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में ज्योति उर्फ रुचि (28) उसके बेटे शशांक (आठ) और देवर प्रियांक (24) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साक्षी और प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दातागंज मार्ग पर सोमवार देर रात कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे की वजह कार चालक को नींद आना बताया जा रहा है।

इस बीच, राज्‍य सरकार के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)