धौलपुर (राजस्थान), 19 जनवरी जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक रोडवेज बस और ऑटो टेंपो की टक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
सदर थाने के प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि आज सुबह धौलपुर-बाड़ी राजमार्ग पर चांदपुर गांव के पास घने कोहरे के चलते एक रोडवेज बज और ऑटो टेंपो में हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को धौलपुर सदर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ऑटो टेंपो चालक राजेन्द्र (25), उसके पिता रतन सिंह (50) और यात्री बालो (35) के रूप में हुई है।
बंजारा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शप परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
रोडवेज बस को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)