विदेश की खबरें | रूस के हमले से खारकीव में तीन लोगों की मौत, यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर भी मिसाइल दागी गईं
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले में 19 लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि रूसी बलों ने खारकीव में स्थित एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर हमला किया।

वहीं, यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूस ने देश के दक्षिण-पूर्व और पश्चिमी हिस्सों में सारी रात मिसाइलों और ड्रोन से हमला करके ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जिससे कई ऊर्जा संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गए तथा वहां काम कर रहे कम से कम दो श्रमिक घायल हुए हैं।

यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने ऊर्जा प्रतिष्ठानों एवं अहम बुनियादी ढांचों पर 16 मिसाइल एवं 13 ‘शाहेद’ ड्रोन दागे। तीन महीने पहले रूस द्वारा ऊर्जा संयंत्रों पर हमला तेज किए जाने के बाद यूक्रेन के विद्युत संयंत्रों पर यह आठवां बड़ा हमला था।

वायुसेना ने बताया कि रूस द्वारा दागी गईं 16 में से 12 मिसाइलों और 13 ड्रोन को यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया।

सरकारी विद्युत ग्रिड संचालक ‘यूक्रेनरगो’ ने बताया कि इन हमलों में दक्षिण-पूर्वी जापोरिजिया क्षेत्र एवं पश्चिमी लवीव क्षेत्र में कई संयंत्रों को नुकसान पहुंचा।

जापोरिजिया क्षेत्र के गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया कि एक ऊर्जा केंद्र पर रूसी हमले में दो श्रमिक घायल हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)