Jagannath Puri Rath Yatra Stampede: ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के निकट भगदड़ में तीन लोगों की मौत, 50 अन्य घायल

पुरी, 29 जून : ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के निकट रविवार को मची भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वैन ने बताया कि घटना तड़के करीब चार बजे हुई, जब सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के पास इकट्ठा हुए. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और छह लोगों की हालत गंभीर है. यह भी पढ़ें : Viral Video: यूपी के गोंडा में नागिन डांस करने वाले युवक को सांप ने काटा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

मृतकों की पहचान बोलागढ़ की निवासी बसंती साहू और बालीपटना के निवासी प्रेमकांत मोहंती व प्रवती दास के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.