जमशेदपुर (झारखंड), 14 फरवरी झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक अपराधी की हत्या के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिडगोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाहेर तोला इलाके में सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक रसोई गैस सिलेंडर की चोरी करते हुए अमन मंडल नामक अपराधी और उसके सहयोगी संजीत धन को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की, जिससे अमन की मौत हो गयी और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंडल के खिलाफ सेंधमारी और झपटमारी सहित आधा दर्जन आपराधिक मामलों में आरोप-पत्र दाखिल हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संदर्भ में दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी, जिनमें से एक स्थानीय लोगों द्वारा, जबकि दूसरी धन के परिजनों ने दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि धन का यहां एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि धन के परिवार द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में चार आरोपियों को नामित किया गया है, जिनमें से तीन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चौथे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)