विदेश की खबरें | वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों से हुई मुठभेड़ में तीन फलस्तीनी बंदूकधारियों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इससे पहले, इजराइली पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इब्राहिम अल-नाबलसी नामक बंदूकधारी के घर को घेर लिया, जो इस साल की शुरुआत में वेस्ट बैंक में हुए सिलसिलेवार हमलों के मामले में वांछित था।

उन्होंने कहा कि अल-नाबलसी और अन्य फलस्तीनी चरमपंथी मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल पर ही मारे गए और सैनिकों को उनके घर से हथियार और विस्फोटक मिला है।

इजराइली सेना ने कहा कि सैनिक फलस्तीनियों की ओर से फेंके गए पत्थरों और विस्फोटकों की चपेट में आ गए, जिसके जवाब में उन्होंने गोलीबारी की।

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अल-नाबलसी, इस्लाम सबूह और हुसैन जमाल ताहा की मौत हो गई और कम से कम 40 लोग घायल हो गए।

इस साल की शुरुआत में इजराइली नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सिलसिलेवार हमलों में 19 लोगों की मौत के बाद इजराइल ने फलस्तीनी उग्रवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, जिसके तहत कल रात गिरफ्तारी अभियान चलाया गया था।

एपी जोहेब रंजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)