बुलंदशहर में कोविड-19 के तीन नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 23 हुई
जमात

बुलंदशहर, 21 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन और व्यक्ति कारोना वायरस से संक्रमित पाये गए। इन तीन व्यक्तियों में राजकीय महिला अस्पताल में कार्यरत एक फार्मासिस्ट शामिल है। इससे जिले में संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई। यह जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी।

बुलंदशहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के एन तिवारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट सोमवार रात आयी।

सीएमओ ने कहा कि दो मरीजों के घर उस चिकित्सक के घर के पास स्थित हैं जिसकी गत 11 अप्रैल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से मौत हो गई थी।

कर्मचारियों और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया और इमारत को संक्रमणमुक्त किया गया।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को जिले के खुर्जा नगर स्थित एक अस्पताल में एक पृथक वार्ड में रखा गया है।

सीएमओ ने कहा कि इस बीच जिले में एक दम्पति कोविड-19 से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)