नयी दिल्ली, 16 सितंबर : गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर पिछले साल जब्त की गई लगभग तीन हजार किलोग्राम हेरोइन की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक अफगान नागरिक समेत तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है.
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एनआईए ने छह अक्टूबर 2021 को मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी. एजेंसी ने 14 मार्च को मामले में वांछित छह लोगों समेत 16 के विरुद्ध अहमदाबाद की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया था. एनआईए ने नौ और आरोपियों के विरुद्ध 29 अगस्त को पूरक आरोपपत्र दायर किया. यह भी पढ़ें : UP Heavy Rain Update: भारी बारिश के कारण चारदीवारी गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रहने वाले अफगान नागरिक राह मतुल्लाह, हरियाणा के पानीपत निवासी ईशविंदर सिंह और दिल्ली के तिलक नगर में रहने वाले जसबीर सिंह को बुधवार को कंटेनरों में हेरोइन की बड़ी खेप छिपाकर समुद्री मार्ग से तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. मतुल्लाह के पास से 3.9 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई जबकि ईशविंदर के पास से भी हेरोइन जब्त हुई है.