देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से तीन और मौत, संक्रमण की संख्या 20 हजार के करीब पहुंची

चंडीगढ़, 10 जुलाई हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिसमें मृतकों की संख्या बढ़कर 290 हो गई, जबकि संक्रमण के 565 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,934 तक पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को रोहतक, अंबाला और फतेहाबाद जिलों में एक-एक मौत हुई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे सभी धार्मिक स्थल: 10 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया, हालांकि, गुड़गांव में 111 नए मामले सामने आए हैं।

गुड़गांव और फरीदाबाद में कुल मिलाकर 11,686 मामले और 201 मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे जादा 7862 मरीज, 226 संक्रमितों ने तोड़ा दम.

14,904 मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,740 रह गई है।

बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74.77 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)