देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, कुल संख्या 78 हुई
जियो

श्रीनगर, 20 जून जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के तीन और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि ये मौत एसकेआईएमएस अस्पताल, चेस्ट डिजिजेज अस्पताल और एसएमएचएस अस्पताल में हुई हैं।

यह भी पढ़े | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विजय दिवस सैन्य परेड देखने के लिए मास्को के लिए हुए रवाना: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तुजान के कोरोना मरीज की एसकेआईएमएस अस्पताल में शनिवार को सुबह छह बजकर 45 मिनट पर मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि महिला को ट्यूमर की समस्या बताकर मंगलवार को एसएमएचएस अस्पताल से रेफर किया गया था।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार घर में पृथक-वास कार्यक्रम रद्द करने के आदेश का DDMA बैठक में करेगी विरोध.

उन्होंने बताया कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य मामले में, शहर के सफा कदल इलाके की 40 वर्षीय महिला की चेस्ट डिजिजेज अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पहले से दिल की बीमारी और मधुमेह से पीड़ित महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसको एसएमएचएस अस्पताल से 14 जून को रेफर किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के कोरोना से संक्रमित 80 साल के एक व्यक्ति की शुक्रवार की रात एसएमएचएस अस्पताल में मौत हो गई।

इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 78 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)