देश की खबरें | मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

इम्फाल, 21 मार्च मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में प्रतिबंधित कांगलीपक कम्युनिस्ट पार्टी (एमएफएल) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लिलोंग चाजिंग ममांग लीकाई इलाके से प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों को पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गये एमएफएल सदस्यों की पहचान अहैबम गांधी (35), थोंगम नाओबा मेइती (21) और निंगथौबा मोमोचा सिंह के रूप में हुई है। वे एक अपहरण मामले में वांछित थे। उनके पास से एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

जिरीबाम जिले के उचाथोल मयाई इलाके से विस्फोटक और गोला-बारुद बरामद किए गए।

कांगपोकपी जिले के गेलजांग और के पटबुंग गांवों से दो 7.62 मिमी राइफल, एक 0.303 बोर राइफल, 0.315 बोर की एक देसी पिस्तौल, एक एयर पिस्तौल और पांच रेडियो सेट बरामद किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)