नयी दिल्ली, 10 फरवरी सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के कारण भारत में स्वच्छता अभियान के कारण तीन लाख बच्चों की जान बची है.जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं और करीब 60 करोड़ लोग उन शौचालयों का उपयोग कर रहे हैं.
पाटिल ने कहा कि शौचालयों के निर्माण से महिलाओं को विशेष रूप से फायदा हुआ है और उन्हें अब अंधेरे की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती जिससे उनकी सुरक्षा भी बढ़ी है वहीं उनके स्वास्थ पर भी अच्छा असर हुआ है.ये भी पढ़े:VIDEO: पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ पर कचरा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश, सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में स्वच्छता अभियान के कारण तीन लाख बच्चों की जान बची है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान एक सतत अभियान है.













QuickLY