देश की खबरें | गुजरात के भरूच में कार के ट्रक से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत, चार घायल

भरूच (गुजरात), आठ जनवरी गुजरात के भरूच जिले में बुधवार को तड़के एक राजमार्ग पर कार के ट्रक से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंकलेश्वर शहर के पास हुई।

पनोली पुलिस थाने की निरीक्षक शिल्पा देसाई ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र के पालघर के सात लोग अजमेर (राजस्थान) से उर्स में भाग लेने के बाद लौट रहे थे और सूरत की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।’’

उन्होंने बताया कि पनोली के पास एक पुल पर कार को पहले पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी जिसके कारण कार आगे मंद गति से चल रहे दूसरे ट्रक से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान ताहिर शेख (32), अयान (23) और मुदस्सर (26) के रूप में हुई है।

घायल हुए चार लोगों को भरूच के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)