ईटानगर, 24 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के डेइंग एरिंग मेमोरियल वन्यजीव अभयारण्य (डीईएमडब्ल्यूएस) में हाल ही में एक सांभर हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
डीईएमडब्ल्यूएस की प्रभागीय वन अधिकारी केनपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बोरगुली क्षेत्र के वन अधिकारी सी.के. चौपू के नेतृत्व में एक टीम ने शिकारियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि शिकारियों की पहचान मिबोम परमे और दोपिंग तायिंग के रूप में हुई है।
केनपी ने बताया कि तीसरे शिकारी की पहचान टोनी परमे के रूप में हुई है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि शिकारी मशीन बोट के जरिए अभ्यारण्य में घुसे और बोरगुली वन्यजीव क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर 'सिंगल बैरल' बंदूक से सांभर हिरण को गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 25 1 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जब्त सामान पुलिस को सौंप दिया गया है और मेबो पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)