पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मध्यरात्रि के बाद करीब दो बजे हुई बादल फटने की इस घटना में छह व्यक्ति घायल भी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि बादल फटने से गैला गांव में एक मकान ढह गया, जिससे उसमें सो रहे शेर सिंह, उसकी पत्नी गोविंदी देवी और उनकी पुत्री कुमारी ममता की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस गांव में पांच लोग घायल हुए हैं।
जोगदंडे ने बताया कि टांगा गांव में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है और 11 अन्य अभी लापता बताए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल :एसडीआरएफ: के जवानों ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े | दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच बार में पार्टी करने पर 41 गिरफ्तार, हुक्का पार्टी का किया भंडाफोड़.
जिलाधिकारी ने बताया कि टांगा गांव में मलबे के अंदर से जीवित निकाले गये व्यक्ति ने बताया कि एक नाले में आए उफान में 11 अन्य लोग बह गए हैं।
उन्होंने बताया कि बादल फटने की घटना से दो अन्य गांव सिरतौला और पत्थरकोट भी प्रभावित हुए हैं जहां पांच मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY