एनजीओ प्रबंधक के अपहरण के आरोप में दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

नयी दिल्ली, 20 नवंबर : दिल्ली के तीन पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के प्रबंधक का अपहरण करने और छोड़ने के लिए उनके परिवार से 5 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को तब यह मामला सामने आया जब आरोपियों ने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के परिसरों में अवैध कॉल सेंटर संचालित होने का आरोप लगाते हुए वहां छापेमारी की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने जांच के बहाने प्रबंधक को अवैध रूप से पकड़ लिया और रिहा करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की. यह भी पढ़ें : महंगी कारें चुराने में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

उन्होंने कहा, ''मामले के संबंध में पहाड़गंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करेंगे.''