ईटानगर, चार सितंबर अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्य के नगर नियोजन मंत्री कामलुंग मोसांग ने यहां हवाई अड्डा क्षेत्र में विकास कार्यों की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव वाला एक विधेयक पेश किया।
सदन में पेश हुए तीन विधेयकों में एक अरुणाचल प्रदेश हवाई अड्डा क्षेत्र, नियोजन एवं विकास प्राधिकरण विधेयक 2023 शामिल है।
विधेयक के कारणों एवं उद्देश्य में कहा गया,'' हाल में निर्मित लोंगी डोनी पोलो हवाई अड्डे से राज्य में हवाई यातायात का नया अध्याय शुरू हुआ है। राज्य में देश और विदेश से पर्यटकों के आने की संभावना है जिसके लिए हवाई अड्डे और इसके आसपास के इलाकों का अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विकास होना बड़ी आवश्यकता है। व्यवस्थित नियोजन और विकास के लिए लोगों की एक समर्पित टीम बनाना आवश्यक है।''
कानून, विधायी और न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश न्यायालय शुल्क विधेयक, 2023 पेश किया।
उप मुख्यमंत्री चाउना मीन ने अरुणाचल प्रदेश माल और सेवा कर विधेयक, 2023 को उसके संशोधित रूप में पेश किया जिसके पारित होने पर जीएसटी के तहत कराधान का प्रशासन बेहतर और कुशल तरीके से हो सकेगा।
वित्त, योजना और निवेश के प्रभारी मंत्री मीन ने वर्ष 2021-22 के लिए सामाजिक, आर्थिक, सामान्य और राजस्व क्षेत्र पर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्य के पूर्व मंत्रियों कार्दू ताइपोडिया, नीलम ताराम और चाउ तेवा मीन को श्रद्धांजलि दी गई जिनकी इस वर्ष मई में मृत्यु हो गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)