
इस बीच, बाराबंकी पुलिस ने दो कथित तस्करों को गिरफ्तार कर 52 किलोग्राम भांग बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के कस्बा एवं थाना बसरेहर क्षेत्र के पत्तापुरा अयारा माइनर पुलिया पर सोमवार को वाहन तलाशी के दौरान जब एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो दो लोग ट्रक से कूद कर भागने लगे. वर्मा के अनुसार इस पर पुलिस ने पीछाकर उन्हें पकड़ लिया . उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर ट्रक से पांच प्लास्टिक की बोरियो में भरा 112.360 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
एसएसपी ने बताया कि पकडे गए तस्करों की पहचान सोनू चौहान, ट्रक मालिक तेज प्रताप सिंह चौहान और ट्रक चालक रंजीत सिंह के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सोनू चौहान के ऊपर 12 अपराधिक मुकदमे, तथा रंजीत सिंह के ऊपर चार मुकदमे इटावा औरैया के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वर्मा ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर थाने की पुलिस ने किशुनपुर मोड़ से सोमवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 किलोग्राम अवैध भांग बरामद की. यह भी पढ़ें : ओडिशा: उच्च न्यायालय ने चोरी के आरोपी को पौधारोपण की शर्त पर जमानत दी
एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार यादव और शीलू यादव के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों ग्राम रमनगरा मजरे इसरौली, थाना फतेहपुर, बाराबंकी के निवासी हैं. सिंह के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 क्विंट अवैध भांग बरामद की है. इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक डीसीएम भी जब्त की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रामनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.