देश की खबरें | मादक पदार्थ मामले में ‘सेलिब्रिटी मैनेजर’ और ब्रिटिश नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

मुंबई, पांच फरवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले के संबंध में ‘सेलिब्रिटी मैनेजर’ राहिला फर्नीचरवाला और ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि मामले में तीनों की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी का नाम जगताप सिंह आनंद है जो सह आरोपी करमजीत सिंह आनंद का भाई है।

करमजीत, कथित तौर पर मादक पदार्थ बेचता था और उसे पिछले साल सितंबर में पकड़ा गया था।

एनसीबी ने बताया था कि फर्नीचरवाला, सजनानी और एक अन्य व्यक्ति को एक अन्य मामले में जनवरी में गिरफ्तार किया गया था तथा बांद्रा और खार में उनकी संपत्तियों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त किया गया था।

एजेंसी के मुताबिक जब्त किए गए 200 किलोग्राम मादक पदार्थ में विदेशी गांजा और अन्य चीजें शामिल थीं।

आरोपियों से पूछताछ के बाद, एनसीबी ने मुंबई की मशहूर ‘मुच्छड़ पानवाला’ दुकान के सह मालिक को गिरफ्तार किया था।

इस सप्ताह की शुरुआत में, एनसीबी ने राजपूत के दोस्त ऋषिकेश पवार को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया था।

एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि जांच में फर्नीचरवाला, सजनानी और जगताप आनंद की संलिप्तता का पता चला। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)