देश की खबरें | मुंबई में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। युवती गोवंडी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने तीन दोस्तों के साथ समुद्र किनारे सैर सपाटे के लिए बनी हुई जगह पर आई थी।

युवती के तीनों दोस्त उसे समुद्र तट के पास चट्टानों की ओर ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद तीनों ने युवती को उसके घर छोड़ दिया। अगले दिन पेट में दर्द होने पर बहन ने पूछा तो युवती ने पूरी घटना के बारे में बताया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी के तहत तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को बुधवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)