देश की खबरें | चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर कोलकाता में हजारों लोगों ने मशाल रैली निकाली

कोलकाता, 20 सितंबर आर.जी. कर अस्पताल में बलात्कार के बाद कत्ल कर दी गई महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को समाज के सभी वर्गों के हजारों लोगों ने शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित हाईलैंड पार्क से निकाली गयी मशाल रैली में हिस्सा लिया।

यह जुलुस 42 किलोमीटर लंबा था, जिसमें चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और दिव्यांग लोगों के संगठनों के सदस्यों, कार्टूनिस्ट, आईटी पेशेवरों, वैज्ञानिकों और कई प्रोफेसर ने भाग लिया।

रैली में शामिल लोगों ने हाथों में मशालें थामी हुई थीं और वे मृतक चिकित्सक के साथ एकजुटता प्रकट करने वाले नारे लगा रहे थे। चिकिसत्क का शव नौ अगस्त को अस्पताल के 'सेमिनार हॉल' में मिला था और शव पर गंभीर चोटों के निशान थे।

जुलूस रूबी क्रॉसिंग, वीआईपी बाजार, साइंस सिटी, चिंगरीघाटा से होते हुए बेलेघाटा, एनआरएस मेडिकल कॉलेज, चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज, मलिक बाजार और एसएसकेएम अस्पताल से होते हुए श्यामबाजार में समाप्त होगा।

युवा शोधकर्ता रिमझिम सिन्हा ने कहा कि चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, "जब तक हमारी बहन पर हुए क्रूर हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान नहीं हो जाती और उन्हें सजा नहीं मिल जाती, हम चैन से नहीं बैठेंगे।"

रैली में भाग लेने वालों में फुटबॉल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के समर्थक भी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)