भाजपा का विरोध करने वालों को साथ आना चाहिए: पवार ने ममता से मुलाकात के बाद कहा
शरद पवार (Photo Credits ANI)

मुंबई, 1 दिसंबर : यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन होने की संभावना है, पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का विरोध करने वालों का साथ आने को लेकर स्वागत है. किसी को बाहर करने का सवाल ही नहीं है.’’ राकांपा प्रमुख पवार ने कहा, ‘‘हमने मौजूदा स्थिति और सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ आने और भाजपा का एक मजबूत विकल्प प्रदान करने की आवश्यकता पर चर्चा की.’’ यह भी पढ़ें : IPL 2022: जहीर खान ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किए जाने पर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय नेतृत्व कोई मुद्दा नहीं है. हमें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ काम करने की जरूरत है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के अध्यक्ष बनें, बनर्जी ने कहा, ‘‘अभी कोई संप्रग नहीं है.’’