देश की खबरें | तमिलनाडु में 26 सितंबर को टीकाकरण शिविर के तीसरे संस्करण का आयोजन

चेन्नई, 23 सितंबर तमिलनाडु सरकार 26 सितंबर को महा कोविड टीकाकरण शिविर के तीसरे संस्करण का आयोजन करेगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसका लक्ष्यम 15 लाख लोगों के टीकाकरण का है।

तीसरा टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्णय पहले और दूसरे शिविर की सफलता के बाद लिया गया है जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका लगाने की लक्षित संख्या को पार कर गया था।

चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 12 सितंबर को विभाग ने 20 लाख लोगों को लक्षित कर पहला शिविर लगाया था। हालांकि इसने 21.98 लाख लोगों का टीकाकरण कर लक्ष्य को पार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह 19 सितंबर को, दूसरे शिविर के दौरान 16.43 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया जबकि अनुमान 15 लाख को टीका लगाने का था।

यह दावा करते हुए कि केंद्र ने पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु को टीके की आपूर्ति नहीं की, सुब्रमण्यम ने कहा कि मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव जे.राधाकृष्णन को पत्र लिखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से राज्य को ज्यादा खुराकें देने का आग्रह किया गया जिसके बाद राज्य को बुधवार को टीके की पांच लाख खुराकें प्राप्त हुईं।

डेंगू बुखार के प्रसार पर, मंत्री ने कहा कि 2020 में, तमिलनाडु में 2,410 प्रभावित लोगों की पहचान की गई थी, जबकि सितंबर 2021 तक, प्रभावित लोगों की संख्या 2,733 थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)