Omicron Variants: ओमीक्रोन स्वरूपों के खिलाफ कोविडरोधी टीके की तीसरी खुराक देती है व्यापक सुरक्षा
सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

अमेरिका की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ये अध्ययन किये हैं. न्यू इंग्लैंड जरनल मेडिसिन (एनईजेएम) और 'सेल होस्ट माइक्रोब' जर्नल में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि मॉडर्ना की तीसरी खुराक बीए.2 और डेल्टाक्रोन के साथ-साथ ओमीक्रोन के अन्य मूल स्वरूपों बीए.1 व बीए.1.1. से निपटने के लिये पर्याप्त एंटीबॉडी विकसित करती है.

शोधकर्ताओं ने कहा कि मॉडर्ना टीकों की सिर्फ दो-खुराक लेने से पैदा हुई एंटीबॉडी बीए .3 से निपटने लिये पर्याप्त है. इससे संकेत मिलता है कि तीसरी खुराक लेने से दोबारा ओमीक्रोन संक्रमण होने की आशंका नहीं है. यह भी पढ़ें : UP: घर के बाहर खेल रही बच्ची की वाहन के चपेट में आने से मौत

दोनों शोध के वरिष्ठ लेखक और ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में वायरोलॉजी के प्रोफेसर शॉन-लू लियू ने कहा, ''तीन खुराक हर लिहाज से बेहतर हैं.''