Farmers Protest: किसान नेताओं ने कहा, गणतंत्र दिवस की परेड के दिन वे हम पर लाठी बरसाएं और हम राष्ट्रगान गाएंगे

टिकैत ने कहा, ''26 जनवरी को दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस की परेड में एक तरफ टैंक चलेंगे और दूसरी तरफ हमारे तिरंगा लगे हुए ट्रैक्‍टर। वो हम पर लाठी चलाएंगे और हम राष्‍ट्रगान गाएंगे।''

आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन (Photo Credits: ANI)

Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर पिछले डेढ़ महीने से आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ( Farmers Leader  Rakesh Tikait)  ने रविवार को मीडिया के बातचीत में कहा  ''26 जनवरी को दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस की परेड में एक तरफ टैंक चलेंगे और दूसरी तरफ हमारे तिरंगा लगे हुए ट्रैक्‍टर.  वो हम पर लाठी चलाएंगे और हम राष्‍ट्रगान गाएंगे.

बागपत के बड़ौत में किसानों के धरने में पहुंचे राकेश टिकैत ने दावा किया कि जब तक तीन कृषि क़ानूनों की वापसी नहीं होती तब तक किसानों की घर वापसी नहीं होगी. उन्‍होंने बताया कि एक तरफ दिल्‍ली में किसान आंदोलन चल रहा है और दूसरी तरफ 26 जनवरी की परेड में शामिल होने के लिए किसान बड़ी तैयारी में जुटे हैं.टिकैत ने कहा कि राजनीति और चुनाव से नहीं बल्कि किसानों के आंदोलन से सब कुछ ठीक होगा. यह भी पढ़े: Farmers Protest: गृहमंत्री अमित शाह से भेंट के बाद बोले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, जल्द निकलेगा किसान आंदोलन का हल 

बता दें कि किसान कृष कानून को रद्द करने को लेकर  सरकार और किसान नेताओं से आठ बार वार्ता हो चुकी हैं. लेकिन बीच का रास्ता नहीं निकल रहा है. सरकार जहां कानून में संशोधन की मांग कर रही है. वहीं किसान जीद पर अड़े हुए है कि उने संशोधन नहीं बल्कि वे चाहते हैं कि सरकार पूरे कानून को ही रद्द करे. अब नौवें दौर की वार्ता 15 जनवरी को होने वाली हैं.

Share Now

\