जालना, 25 जुलाई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता जयंत पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है।
पाटिल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को हाल के लोकसभा चुनाव में लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला, जिसके कारण महा विकास अघाड़ी के तहत उसने जिन 10 सीट पर चुनाव लड़ा उनमें से आठ पर उसे जीत मिली।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राकांपा केवल रायगढ़ से ही जीत पाई, जबकि बारामती और शिरुर में वह प्रतिष्ठा की लड़ाई हार गयी।
पाटिल ने कहा, ‘‘राकांपा दो दलों में बंट गई है। दोनों के अपने-अपने चुनाव निशान हैं। दोनों के बीच गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है।’’
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अपनी पार्टी के सहयोगी और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता को इस तरह की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।
देशमुख ने आरोप लगाया था कि फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं उद्धव ठाकरे और अनिल परब तथा अविभाजित राकांपा के नेता अजित पवार के खिलाफ झूठे हलफनामों पर दस्तखत करने के लिए उनपर दबाव डालने की कोशिश की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)