देश की खबरें | चंडीगढ़ नगर निगम सदन में जमकर हंगामा, सदस्यों के बीच हुई धक्का-मुक्की

चंडीगढ़, 24 दिसंबर चंडीगढ़ नगर निगम सदन में वोटों से छेड़छाड़ की जनवरी की घटना को लेकर प्रतिद्वंद्वी पार्षदों के बीच मंगलवार को आरोप-प्रत्यारोप के बाद धक्का-मुक्की हो गई।

हंगामा तब शुरू हुआ, जब आम आदमी पार्टी (आप) के एक पार्षद ने एक पोस्टर दिखाया, जिसमें अनिल मसीह को निशाना बनाया गया था। मसीह मनोनीत पार्षद हैं, जिन पर जनवरी में महापौर चुनाव में पीठासीन अधिकारी के तौर पर मतपत्रों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था।

भाजपा पार्षदों ने आप सदस्यों पर हमला बोला। मसीह अपनी सीट से उठे और कांग्रेस सदस्यों की ओर देखते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी, सोनिया गांधी जमानत पर हैं।’’

हंगामे के बीच, कांग्रेस और आप के सदस्य मसीह का पोस्टर लेकर आसन के करीब आ गए और फिर से उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामे के दौरान कांग्रेस सदस्यों और भाजपा पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिन्होंने पोस्टर छीनने की कोशिश की।

आप के महापौर कुलदीप कुमार ने बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया और बाद में सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।

इससे पहले, जब कार्यवाही शुरू हुई, तो कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने हाल में संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बी आर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस पर माफी मांगनी चाहिए।

हालांकि, भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। बाद में आप और कांग्रेस ने शाह की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि वे इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव ला रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)