देश की खबरें | जनसमस्‍या का समाधान करने में कोताही न बरती जाए : योगी

गोरखपुर, सात जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से निवारण करने का निर्देश दिया।

योगी ने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, गोरक्षनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

बयान के अनुसार, योगी ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है और हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने प्रार्थना पत्रों को विषयानुसार प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को सौंपते हुए जरूरी निर्देश दिए।

बयान के मुताबिक, जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे।

बयान के अनुसार, योगी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज संबंधी खर्च की कागजी कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी करते हुए इसे जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर जरूरतमंद को इलाज के लिए आवश्यक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)