जोधपुर, 19 फरवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को यहां कहा कि कांग्रेस के अंदर एकजुटता का अभाव है और पार्टी नेतृत्वहीन और दिशाहीन है।
पूनिया ने कहा कि यह बात इस "तथ्य" से साबित होती है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी "अप्रासंगिक समय" पर यात्रा निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें संदेह है कि 'दिशाहीन और नेतृत्वहीन' कांग्रेस भाजपा से मुकाबला कर पाएगी या नहीं।
पूनिया सोमवार को मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने जोधपुर पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में धार्मिक यात्रा की जिसमें दक्षिण भारत का भी दौरा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘उन क्षेत्रों में लगभग 125 लोकसभा सीटें आती हैं, जबकि राहुल गांधी जहां यात्रा कर रहे हैं, वहां केवल 25 सीटें हैं। यह उनमें दूरदर्शिता की कमी को दर्शाता है।''
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस में मुद्दों, कार्यों और नेताओं को लेकर भ्रम की स्थिति है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस खेमे में अराजकता है और आंतरिक कलह अभी भी बनी हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)