देश की खबरें | युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर परिवारजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि ओहरामऊ गांव के हरभजन यादव के 30 वर्षीय पुत्र दीपक यादव व गांव के किशन यादव इंदौर में निजी काम करते थे और कोरोना काल में दोनों अपने घर वापस आ गए थे।

उन्होंने कहा कि बुधवार देर रात दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि दीपक किसी का फोन आने पर घर से बाहर चला गया था और जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह दीपक गांव के बाहर बाग में खून से लथपथ अवस्था में मिला।

घायल अवस्था में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। सुबह पुलिस को सूचना दी गई।

थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने मौके पर पहुंचकर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए और यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने गांव के किशन यादव, चंदन, सुरेश यादव आदि पर हत्या का आरोप लगाया है, जिन्हें हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)