पाकिस्तान ने कहा- विश्व समुदाय अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखे, मौजूदा संकट से निकलने में मदद करे

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखना चाहिए और मौजूदा संकट से निकलने में उसकी मदद करनी चाहिए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

इस्लामाबाद, 22 अगस्त: पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखना चाहिए और मौजूदा संकट से निकलने में उसकी मदद करनी चाहिए. यूरोपीय संघ में विदेश मामलों और रक्षा नीति के उच्चस्थ प्रतिनिधि और यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष जोसफ बोरेल के साथ बैठक में कुरैशी ने अफगानिस्तान में उत्पन्न स्थिति पर पाकिस्तान का पक्ष रखा.

पाकिस्तान के विदेश विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक कुरैशी ने सभी अफगानों के अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया. बयान के मुताबिक कुरैशी ने कहा कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान के साथ स्थायी संपर्क बनाए रखने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अफगानिस्तान से वापसी: दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को भारत लाया गया

कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि बोरेल को अन्य यूरोपीय समकक्षों के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी गयी.

Share Now

\