Rajasthan: महिला ने तीन बेटियों को हौद में फेंककर खुद भी जान दे दी

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला अपनी तीन बेटियों को कथित तौर पर पानी के टांके (हौद) में फेंककर खुद भी कूद गई. इस घटना में चारों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर, 6 मई : राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले के बायतू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला अपनी तीन बेटियों को कथित तौर पर पानी के टांके (हौद) में फेंककर खुद भी कूद गई. इस घटना में चारों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने पति कैलाशराम की शराब पीने की आदत से परेशान थी. हालांकि महिला द्वारा यह कदम उठाए जाने का असली कारण अभी सामने नहीं आया है.

थानाधिकारी ललित किशोर ने बताया कि अकदडा गांव में जस्सी (28) नामक महिला ने अपनी तीन बेटियों- ज्योत्सना (5), दीक्षा (3) मोनिका (1) को पानी के टांके में फेंक दिया और बाद में खुद एक अन्य टांके (हौद) में कूद गई, जिससे चारों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : बैतूल जिले में एक समारोह में खाने के बाद 150 से अधिक लोग हुए बीमार

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतका के पीहर पक्ष से रिश्तेदारों के पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\